Sample Heading

Sample Heading

सब्जी-पौधशाला के लिए अर्का स्वचालित चोभने व बीज बोने का यंत्र

Primary tabs

यह यंत्र सब्जियों के पौध तैयार करने के लिए व्यापक रूप से इस्तेमाल किए जाने वाले 98 खाने वाले प्रोट्रे के लिए उपयुक्त है। प्रति घंटे में 10 प्रोट्रे में बीज बोने के लिए लगभग 8 मानव श्रम की ज़रूरत होती है, जबकि इस यंत्र प्रति घण्टे में 150 प्रोट्रे में बीजों की बुवाई की जा सकती है। इससे पौध की उत्पादन-लागत कम होती है, जिससे अंतत: खेती की उत्पादक-सामग्रियों पर लगने वाली कुल लागत को कम होती है। इस यंत्र का निर्माण टमाटर, शिमला मिर्च, बैंगन और मिर्ची के बीजों की बुवाई के लिए किया गया है। यंत्र से बुवाई किए गए ट्रे से 94% तक पौधे लिए जा सके तथा इसका अंकुरण-प्रतिशत हाथ से बुवाई करने के बराबर था। 

Upload Image: