Sample Heading

Sample Heading

Brinjal - Arka Neelkanth (BWR-54)

Primary tabs

  • यह डिन्‍ग्रास मल्‍टीपल पर्पल X अर्काशील के संकरण से वंशावली चयन के माध्यम से उत्पन्न है।
  • इसमें गुच्‍छों में छोटे आकार के फल आते हैं और इसके पादप लंबे एवं विशिष्‍ट होते हैं।
  • इसके फल का छिलका बैंगनी-नीला चमकीला होता है और उस पर हरी डंडी होती है।
  • जब फल युवा अवस्‍था के होते हैं तब जामुनी पत्ती और जामुनी डंडियों के साथ इसकी पत्तियां गहरी हरे रंग की होती हैं।
  • इसका तना हल्‍का जामुनी-हरा होता है और इसके फलों में कच्‍ची अवस्‍था पर कम कठोर बीज होते हैं और इसमें कोई कड़वा पदार्थ नहीं होता है।
  • यह जीवाणु-झुलसा रोग से प्रतिरोधी है।
  • इसकी फसल-अवधि 150 दिन तथा फसल उपज-क्षमता 43 टन प्रति हैक्‍टेयर है।