Sample Heading

Sample Heading

CHILLI - Arka Sweta

Primary tabs

  • यह एक उच्‍च उपजवाली मिर्च एफ1 संकर किस्म है, जिसे नरबंध्य वंशक्रम का प्रयोग कर विकसित किया गया है।
  • इसके पादप मध्‍यम लंबाई (95 से. मी.) के होते हैं और फैले हुए होते हैं (82.5 से. मी.)।
  • इसके फल लंबे (13.2 से. मी.) होते हैं और उनकी चौड़ाई 1.3 से. मी. होती है।
  • 140-150 दिनों की फसल-अवधि में इससे 38.4 टन प्रति हैक्‍टेयर की ताजी हरी मिर्च और 6 टन प्रति हैक्‍टेयर की सूखी मिर्च उपज प्राप्‍त की जाती है।
  • इसके फल हल्‍के हरे होते हैं और परिपक्‍वता पर लाल हो जाते हैं।