Sample Heading

Sample Heading

Indian Bean/Dolichos Bean (Lab lab purpureus L.) - Arka Vijay

Primary tabs

  • इसका विकास हेब्बाल अवरे x आईआईएचआर 93 को शामिल करते हुए पुन: संकरण एवं वंशावली चयन से किया गया है। इसके पादप बौने, झाड़ीदार लंबवत, प्रकाश असंवेदनशील होते हैं।
  • इसकी पत्तियां गहरी हरी, पुष्‍प सफेद होते हैं।
  • इसकी फलियां छोटी और गहरी हरी होती हैं और इसके बीज बड़े होते हैं।
  • इसकी फलियों में विशिष्‍ट अरोमा होता है, चर्मपत्र नहीं होता है।
  • बेहतर पाक गुणवत्‍ता के साथ यह एक सब्‍जी किस्‍म है। यह न्‍यून नमी दबाव से सहिष्‍णु है। इसकी फसल अवधि 75 दिन तथा फली उपज क्षमता 12 टन प्रति हैक्‍टे. है।