Sample Heading

Sample Heading

Okra - Arka abhay

Primary tabs

  • यह एबेलमोस्कस एस्कुलेंटस (आईआईएचाअर 20-31) x एबेलमोस्कस मैनिहोट स्पीशीज़ टेट्राफाइलस (पीली शिरा मोज़ेक विषाणु प्रतिरोधी) के संकरण से विकसित एक अंतर-जातीय संकर किस्म है। इसके पादप लंबे और फैले हुए होते हैं। इसके फलों का रंग घना हरा और फल कच्‍चे एवं लंबाकार होते हैं। इसके फल दो फ्लि‍शस में आते हैं। इसकी पंखुडी के मूलाधार पर दोनों और जामुनी रंजकता दिखाई देती है। जामुनी शैड के साथ इसका तना हरा होता है। इसके फलों में मेरूदंड नहीं होता है जिनमें विशिष्‍ट सुगंध होता है। इसकी टिकाऊपन एवं पाक गुणवत्‍ता अच्‍छी है यह पीली शिरा मोज़ेक विषाणु (YVMV) से प्रतिरोधी है। इसकी फसल-अवधि 120-130 दिन और उपज-क्षमता 18 टन प्रति हैक्‍टेयर है।