Sample Heading

Sample Heading

Watermelon - Arka Manik

Primary tabs

  • एंथ्रेक्‍नोज़, चूर्णिल फफूंद से त्रिगुणित रोग प्रतिरोध के साथ तरबूज किस्‍म अर्का मणिक को तरबूज की खेती की मौसम संबंधी समस्‍याओं को समाप्‍त करते हुए उप-उष्‍णकटिबंधीय स्थितियों के तहत पूरे वर्ष के दौरान सफलता पूर्व उगाया जा सकता है और इससे 110 दिनों की फसल अवधि में 50-60 हजार प्रति हैक्‍टेयर की दर से आर्थिक लाभ प्राप्‍त किया जा सकता है। यह 50 से 60 प्रतिशत तक उपज हानि को भी कम करती है। यह आईआईएचआर 21 क्रिमसन स्वीट के संशोधित पुन:संकरण की उन्‍नत पीढ़ी से उत्पन्न है। इसका तना कोणीय तथा पत्ते हल्‍के हरे रंग तथा घनी लोबदार होते हैं। इसके फल अंडाकार होते हैं और फल का छिलका हल्‍के हरे रंग का होता है, इसके छिलके पर गहरी हरी धारियां होती हैं। इसका गूदा मोटा और उसका बनावट दानेदार होता है और उसमें सुगंधित अरोमा होता है, फल बहुत मीठा (टीएसएस 12-15%) होता है। फल का औसत वजन 6 कि. ग्रा. है। इसके बीज छोटे और गहरे भूरे रंग के होते हैं। यह चूर्णिल फफूंद, मृदुल फफूंद एंथ्रेक्‍नोज़ से त्रिगुणित प्रतिरोधी है। इसकी फसल-अवधि 110-115 दिन तथा उपज-क्षमता 60 टन प्रति हैक्‍टेयर है।