अमरूद - अर्का रश्मि
अर्का रशमी
यह कमसारी x पर्पल लोकल के संकरण से विकसित संकर है। यह संकर काफी फलदार है और इसमें अपने जनकों की तुलना में अगेती फलन होता है। इसके फलों का आकार (180-200 ग्रा.) गोलाकार होता है, इसके गूदे का रंग गहरा गुलाबी, मध्यम मुलायम बीज और टीएसएस (12° ब्रिक्स) होता है, इसमें उच्च लाइकोपीन एवं एस्कोर्बिक अम्ल (235 मि.ग्रा./100 ग्रा.) होता है तथा इसका फल बहुत स्वादिष्ट होता है। इसकी उपज क्षमता 30-35 टन/हे. है।