अर्का लोहित
यह आईएचआर 324 (स्थानीय संग्रहण) का शुद्ध वंश चयन है। पौधे ऊँचे, फल सीधे, चिकने और नुकीले अग्र वाले हैं। फल का रंग गहरा हरा है, जो गहरे लाल में बदलता है और यह अधिक तीखा होता है। सिंचित व वर्षा-आधारित स्थितियों के लिए उपयुक्त। उपज 25 टन/हे. हरी मिर्ची और 3 टन/हे. सूखी मिर्ची। अ.भा.स.अनु.प. (सब्जी फसल) की कार्यशाला के दौरान 1990 में राष्ट्रीय स्तर पर विमोचित करने हेतु अनुशंसित । सीएसएन एवं आरवी पर सीएससी द्वारा 2003 में अधिसूचित ।