अर्का स्पूर्ति
फूलगोभी की अगेती किस्म, जिसका विकास आईआईएचआर सं. 21957 से चयन के बृहत वंशावली विधि द्वारा किया गया है। इसका फूल ठोस सफ़ेद है, इसमें उष्ण परिस्थितियों में अच्छा बीज-स्थापन होता है और उपज 65-75 दिनों में 15-16 टन/हे. है। डाउनी मिल्ड्यु और आल्टरनेरिया पर्ण धब्बा के प्रति मध्यम प्रतिरोधी।