स्वच्छता पखवाड़ा – 2019 : 16.12.2019 को भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. के कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा शपथ
भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के निदेशानुसार, दिनांक 16.12.2019 को भा.कृ.अनु.प.- भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान के कर्मचारियों को स्वच्छता पखवाड़ा शपथ अंग्रेज़ी में डॉ. पी. नंदीशा, नोडल अधिकारी, स्वच्छ भारत कार्यान्वयन समिति तथा हिंदी में श्री ए.के. जगदीशन, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने दिलाया। इस अवसर पर डॉ. पी. नंदीशा ने स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों की जानकारी दी और सभी कर्मचारीयों से आग्रह किया कि स्वच्छ भारत और प्लास्टिक-मुक्त भारत अभियान में सक्रिय रूप से भाग लें। कार्यक्रम और प्लास्टिक-मुक्त भारत अभियान से संबंधित बैनर संस्थान-परिसर में प्रमुख स्थानों पर प्रदर्शित किया गया।