भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं., बेंगलूरु ने महात्मा मंदिर, गाँधी नगर, गुजरात में आयोजित वैश्विक आलू सम्मेलन में भाग लिया।
भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलूरु ने महात्मा मंदिर, गाँधी नगर, गुजरात में 28-31 जनवरी 2020 को आयोजित वैश्विक आलू सम्मेलन में भाग लिया। यह आलू की खेती, कृषि उत्पादों के सस्योत्तर प्रबंधन एवं कृषि विकास, मिट्टी एवं जल-प्रबंधन, बीजोत्पादन, उत्पादक-सामग्री प्रबंधन, यंत्रीकरण, परिवहन, भण्डारण, प्रसंस्करण एवं निर्यात, किसानों, अनुसंधाताओं और कृषि क्षेत्र के उद्यमियों के बीच पारस्परिक संपर्क हेतु किसानों की तकनीकियों का प्रदर्शिनी था।
भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलूरु ने में भाग लिया और संस्थान द्वारा विकसित उन्नत तकनीकियों का प्रदर्शन किया। फल, सब्जी और शोभाकारी फसलों, सस्योत्तर तकनीकियों, एटिक द्वारा बढावा दी जाने वाली आईआईएचआर की तकनीकियों का प्रदर्शन पोस्टरों, सजीव नमूनों और साहित्यों के माध्यम से किया गया। भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. के स्टाल के प्रति 5000 से अधिक आगंतुक, जैसे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि, किसान, उद्यमी, छात्र, शिक्षक, कृषि विश्वविद्यालय, कृषि एवं बागवानी विभागों और अन्य संबद्ध विभागों के अधिकारी, आकृष्ट हुए। इस कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. वी. शंकर, प्रधान वैज्ञानिक ने किया।