केंद्रीय बागवानी परीक्षण केंद्र (भा.कृ.अनु.प.- भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान), भुवनेश्वर ने प्रदर्शनी में लिया भाग
भा.कृ.अनु.प.- भा.बा.अनु.सं- बेंगलुरु के क्षेत्रीय केंद्र कें.बा.प.कें., भुवनेश्वर ने भा.कृ.अनु.प- राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान, कटक द्वारा दिनांक 28 फरवरी, 2020 को आयोजित की गयी में भाग लिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन ओडिशा कृषि एवं प्रोद्योगिक विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति, डॉ पवन कुमार अग्रवाल के कर कमलों द्वारा किया गया। कें.बा.प.कें., भुवनेश्वर तथा भा.बा.अनु.सं- बेंगलुरु, की कुछ चुनिंदा तकनीकियों का प्रदर्शन लाइव सैम्पल्स (जीवंत नमूनों ),पोस्टरों तथा प्रकाशित पत्रिकाओं के रूप में किया गया। स्टाल में आने वालों में कई विशिष्ट अतिथि, विद्यार्थी अवं ओडिशा राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए कृषक बंधू शामिल थे। आगंतुकों ने केंद्र के वैज्ञानिको तथा तकनीकी सहायकों से बागवानी से सम्बंधित कई विषयों पर चर्चा की व प्रश्न पूछे। इस प्रदर्शनी का समन्वयन डॉ दीपा सामंत, वैज्ञानिक के द्वारा किया गया। श्री बी.सी. पात्रा,वरिष्ठ तकनीकी सहायक, एवं श्री हरिहर बिंधानी , कुशली सहायक ने इस प्रदर्शनी को करानेमें सहायता प्रदान की।