इसमें लाल-जामुनी रंग तथा सुगंधित फूल आते हैं और यह काष्ट कीटों और काला धब्बा रोग से मध्यम प्रतिरोधी है। इसके खुले फूल की उपज-क्षमता 5.5 से 6.0 लाख प्रति एकड़ प्रति वर्ष है।