जागालुर तालुक, जामापुरा, दावणगेरे, कर्नाटक के एक प्याज किसान, श्री चंद्रप्पा (मोबाइल नं.: 9740178393) ने आईआईएचआर की प्याज की किस्म अर्का भीम की खेती करना आरंभ किया। उन्होंने 2 एकड़ क्षेत्रफल में मई 2017 के दौरान प्याज की बुवाई की। उनके खेत में प्याज का पूर्ण रूप से अंकुरण हुआ और प्याज के पादप बहुत अच्छी तरह कायम रहे। उनकी नजर में यह किस्म काफी उपयोगी और लाभप्रद थी इसलिए उनके गांव के अन्य किसान श्री चंद्रप्पा के फसल की प्रशंसा सुनकर उनके खेत पर गए। श्री चंद्रप्पा ने 410 बैग (प्रत्येक 55-60 कि. ग्रा. के) की बेहतर गुणवत्ता के साथ प्याज की फसल प्राप्त की जिसे उन्होंने बेंगलुरू में एपीएमसी बाजार में रू. 34-40 प्रति कि. ग्रा. की दर से बेच दिया। कारोबारियों ने प्याज के रंग, आकृति तथा त्वचा बनावट की बहुत प्रशंसा की। श्री चंद्रप्पा किसान काफी खुश हुआ, क्योंकि उसने पूर्व में बोई गई सभी प्याज किस्मों की तुलना में दुगनी आय प्राप्त की। उसने यह भी कहा कि यह एक मात्र ऐसी किस्म है, जो निरंतर बरसात को भी झेल सकती है। क्षेत्र में इसका प्रसार करने के लिए उन्होंने इस किस्म के बीजों का बहुगुणन करना भी आरंभ किया है।
![](https://iihr.res.in/sites/default/files/success_stories/arkabhem1.jpg)