Sample Heading

Sample Heading

Paprika - Arka Abhir

Primary tabs

  • यह द्यावनूर डब्बा (कुंडा गोल तालुक, धारवाड़ जिला में उगाई जाने वाली एक स्‍थानीय किस्‍म) का परिशुद्ध वंशावली-चयन  है। इसके पादप लंबे होते हैं। इसके फलों का रंग हल्‍का हरा, हल्‍के घूमावदार, पकने पर गहरे लाल होते हैं। इसका रंग बहुत अच्‍छा (अधिकतम रंजकमान 1,65,541 सी.यु.) और कम कड़वा (0.05% कैप्सासिन) होता है। यह ओलियोरेसिन के निष्‍कर्षण के लिए उपयुक्‍त है। इसके फलों में ओलियोरेसिन की मात्रा 5.78% होती है और उसमें कोई बीज नहीं होता है। इसकी फसल अवधि 160-180 दिन तथा उपज क्षमता 2.0 टन प्रति हैक्‍टे. (सूखी मिर्च) है।