Sample Heading

Sample Heading

अर्का अग्नि’ से बढ़ी किसानों के खेतों में रौनक

Primary tabs

कागिनाली गांव, शिकारीपुरा तहसील, शिमोगा जिला, कर्नाटक की श्रीमती गंगाम्‍मा मुडकी, पत्‍नी श्री विरूपाक्षा मुडकी ने भाकृअप-आईआईएचआर की गेंदा किस्‍म, ‘अर्का अग्नि’ की खेती 500 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में शुरू की। अगस्‍त माह के मध्‍य में रोपण करते हुए उन्‍हें इस बात की बड़ी प्रसन्‍नता हुई कि इस किस्‍म से उन्‍हें दशहरा और दीपावली दोनों त्‍यौहारों पर, जब फूलों की मांग चरम पर होती है, पुष्‍प प्राप्‍त हुए। इस किस्‍म में रोपण के 45 दिनों में पुष्‍पण आरंभ हुआ और उन्‍होंने नवंबर के मध्‍य तक पुष्‍पों की तुड़ाई की। बेहतर रंग और आकर्षक आकृति के कारण इस किस्‍म के पुष्‍पों की बाजार और ग्राहकों के बीच बड़ी मांग थी। गंगम्‍मा ने बताया कि इस किस्‍म के पुष्‍प मजबूत और टिकाऊ थे जिसके कारण उनका परिवहन तथा विपणन आसान हुआ। लगभग 5 क्विंटल पुष्‍पों की तुड़ाई और बिक्री करने के पश्‍चात उन्‍होंने 12500 रूपयों की सकल आय प्राप्‍त की। खेती में पूरा व्‍यय 5,000 रूपये था। वह इस किस्‍म से काफी प्रसन्‍न थी और उनका कहना था कि 500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में ‘अर्का अग्नि’ की खेती करने से उन्‍हें जो लाभ प्राप्‍त हुआ वह आधे एकड़ क्षेत्रफल में मक्‍के की खेती किए जाने के समतुल्‍य था। 

Success Stories
Success Stories

 


Updated on 14.12.2015