Sample Heading

Sample Heading

आईटीएमयू और सीपीसी द्वारा पुष्प और औषधीय फसल विभाग में ......

Primary tabs

आईटीएमयू और सीपीसी द्वारा पुष्प और औषधीय फसल विभाग में सोलेनेसीअस और कुकुरबिटेशियस सब्जियों में पराग क्रायोप्रिजर्वेशन पर दिनांक 23-27 मार्च, 2021 तक प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रायोजित किया

श्री विजया महंतेश एस. आर., प्रबंधक, सीड वर्क्स इंटरनेशनल (पी.) लिमिटेड, बैंगलोर को पराग क्रायोप्रिजर्वेशन पर प्रशिक्षण दिया गया था। प्रशिक्षण की शुरुआत डॉ. पी.ई. राजशेखरन, प्रधान वैज्ञानिक, पुष्प और औषधीय फसल विभाग, के क्रायोप्रेजर्वेशन और पराग व्यवहार्यता आकलन तकनीकों के विज्ञान विषय से हुई। व्यावहारिक सत्रों में पराग निष्कर्षण, इन विट्रो व्यवहार्यता मूल्यांकन, पराग भंडारण और मिर्च, लौकी, तुरई, खीरा, तरबूज फसलों के विवो प्रजनन मूल्यांकन शामिल थे। व्यावहारिक सत्रों का संचालन सुश्री.लक्ष्मी मस्तीहोली ने किया। व्यवहार्यता मूल्यांकन के लिए अधिकतर फसलों में हैंगिंग ड्रॉप विधि का पालन किया गया।

 

दिनांक 27 मार्च, 2021 को निदेशक कक्ष में समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु विजय महंतेश एस.आर., डॉ. पी.ई. राजशेखरन (प्रशिक्षण समन्वयक), डॉ.एच सी. प्रसन्ना (नोडल अधिकारी, आईटीएमयू और सीपीसी) और डॉ. वी. श्रीधर (सह-नोडल अधिकारी मानव संसाधन विकास इकाई ) उपस्थित थे। डॉ. एम.आर. दिनेश, निदेशक,भा.कृ.अनु..- भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान ,बेंगलुरु ने सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के लिए प्रतिभागी को प्रमाण पत्र वितरित किया। प्रतिभागी, विजय महंतेश एस.आर. ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को एक सफल कार्यक्रम बताया ।