अर्का अरूण :
इसके फल का औसतन वजन 500 ग्राम होता है। इसका गूदा हल्का पीला, रेशा रहित तथा इसका टिशु चिमड़ा होता है। इसमें गूदा-प्राप्ति 80 प्रतिशत है। इसमें टीएसएस लगभग 20° ब्रिक्स होता है। इसमें नियमित फलन होता है, इसकी प्रकृति बौनी है, यह बैकयार्ड रोपण के लिए तथा 5 x 5 मीटर रोपण के लिए उपयुक्त है, यह एक मध्य-मौसमी किस्म है।