Sample Heading

Sample Heading

आम - अर्का नीलकिरण

Primary tabs

अर्का नीलकिरण:

यह अल्फोंसो x नीलम की संतति है। यह एक पछेती मौसम वाली किस्‍म है, इसकी फसल-तुड़ाई जून माह के अंतिम सप्‍ताह के दौरान की जाती है। इसके पादपों में अर्द्ध-ओज होता है, इसके फलों की आकृति अंडाकार होती है, फल मध्यम आकार के होते है, फल का औसत वजन लगभग 270-280 ग्राम होता है। इसका डंठल लंबवत होता है। पकने की अवस्था पर इसके फल का रंग सुनहला पीला-भूरा हो जाता है, इसका छिलका मुलायम, मध्यम पतला तथा गूदा गहरे पीले रंगा का और ठोस होता है। यह रेशा एवं स्पंजी टिशु से मुक्त है। इसकी गूदा-प्राप्ति 70% है। इसकी टिकाऊपन गुणवत्ता अच्छी है।