कर्नाटक सरकार के बागवानी निदेशक, सुश्री बी. फौजिया तरन्नुम का दौरा
सुश्री बी. फौजिया तरन्नुम, आईएएस, बागवानी निदेशक, कर्नाटक सरकार, बेंगलुरु ने 31.12.2020 को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु का दौरा किया और निदेशक, I / c PME सेल, विभागाध्यक्ष, नोडल अधिकारियों (FMC / NHF / ITMU) आदि के साथ संस्थान में विकसित विभिन्न तकनीकों और किसानों के क्षेत्र में प्रौद्योगिकियों को अपनाने के तौर तरीकों के बारे में बातचीत की। उन्होंने ब्रीडर सीड यूनिट; पोस्ट हार्वेस्ट प्रौद्योगिकी और कृषि इंजीनियरिंग; खाद्य सुरक्षा रेफरल प्रयोगशाला; फसल संरक्षण विभाग और एनएचएफ भूखंडों का का भी दौरा किया। बागवानी निदेशक और भा.कृ.अनु.प.- भा.बा.अनु.सं., बेंगलुरु निदेशक ने कर्नाटक में किसानों को प्रौद्योगिकियों के प्रसार के लिए मिलकर काम करने पर जोर दिया है।