कोविड-19 महामारी के कारण साथ छोड़ चुके कर्मचारियों व सहयोगियों की याद में एचडीएफसी बैंक कर्मियों द्वारा वृक्षारोपण
दिनांक 20 जुलाई 2021 को एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलुरु का भ्रमण किया और एक मानवीय और कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वाह करते हुए कोविड-19 महामारी के कारण साथ छोड़ चुके अपने कर्मचारियों व सहयोगियों की याद में लगभग 250 पौधे लगाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। डॉ. बी.एन.एस. मूर्ति, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-भा. बा.अनु. सं. ने एच.डी.एफ.सी. अधिकारियों, श्री. मधुसूदन हेगड़े (शाखा बैंकिंग प्रमुख), श्री. अरुण धमीजा (क्षेत्रीय प्रशासन), श्री. रजनीश बरुआ (क्षेत्रीय प्रमुख), श्री. राहुल धंदापानी (लेखा), सुश्री कल्पना (इंटीग्रेटेड रिस्क), श्री. कृष्णन वर्धन, श्री. सुदर्शन (प्रशासन), श्री. जोवियल, श्री. अमित लखन पाल, श्री. सुजय, श्री. राजेश (प्रशासन) और सुश्री कविता, एचडीएफसी बैंक मैनेजर, हेसरघट्टा रोड और संस्थान के कर्मचारी की उपस्थिति में रोपण अभियान का नेतृत्व किया। संस्थान ने इस नेक कार्य के लिए एच.डी.एफ.सी. टीम की प्रशंसा की और अपना आभार व्यक्त किया।