सचिव, डेयर एवं महानिदेशक, भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली के निर्देशानुसार गाँधीनगर, गुजरात में आयोजित वैश्विक आलू सम्मेलन-2020 के दौरान 28.01.2020 को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संबोधन के वेबकास्टिंग की व्यवस्था भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान परिषद, हेसरघट्टा, बेंगलूरु में 28.01.2020 को पूर्वाह्न 10.30 की गई। इस कार्यक्रम में निदेशक डॉ. एम.आर. दिनेश और संस्थान के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया।