अर्का आहुति
यह आईएचआर143-3-7-एसबी-1 (कनाडा से ओट्टावा 60) से शुद्ध वंशावली चयन है। फल अण्डाकार व 2-3 पालियों वाले हैं। मोटे गूदे वाला फल व हल्का हरा स्कंध वाला और परिपक्व होने पर गहरा लाल होता है। टीएसएस 5.2%। प्रसंस्करण के लिए प्रजनित। उपज : 140 दिनों में 42 टन/हे.।