दिनांक 21-23 अप्रैल 2020 को आयोजित जैवप्रौद्योगिकी विभाग और समाज विज्ञान एवं प्रशिक्षण विभाग की 90वीं संस्थान अनुसंधान परिषद की वीडियो संवाद बैठक
जैवप्रौद्योगिकी विभाग और समाज विज्ञान एवं प्रशिक्षण विभाग की 90वीं संस्थान अनुसंधान परिषद की वीडियो संवाद बैठक दिनांक 21-23 अप्रैल 2020 को डॉ. एम.आर. दिनेश, निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विचर-विमर्श के दौरान डॉ. टी.एस. अघोरा, नोडल अधिकारी, पी.एम.ई. प्रकोष्ठ भी उपस्थित थे। जैवप्रौद्योगिकी विभाग के 7 उप-परियोजनाओं और समाज विज्ञान व प्रशिक्षण विभाग के 13 उप-परियोजनाओं की समीक्षा की गई। इन तीनों दिवस लगभग 75 वैज्ञानिकों ने संस्थान अनुसंधान परिषद की बैठक में उपस्थित रहे।