अर्का कीर्तिमान मध्यम से बड़े व ग्लोब के आकार और ठोस बनावट वाले कंद। भिन्नाश्रयी प्रजनन (नरबंध्य आधारित) के माध्यम से विकसित। रोगों व कीटों के प्रति प्रक्षेत्र सहनशील किस्म। खरीफ़ व रबी के लिए उपयुक्त। कंद की उपज 45 टन/हे.।