भारतीय बागवानी अनुसन्धान संस्थान के भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय केंद्र, केंद्रीय बागवानी परीक्षण केंद्र में दिनांक 7 से 14 सितंबर, 2023 के दौरान ‘हिंदी सप्ताह’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन दिनांक 7 सितंबर, 2023 को भा.कृ.अनु.प.-भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुबनेश्वर के निदेशक डॉ. अर्जमादत्त सारंगी के करकमलों द्वारा किया गया। केंद्र के अध्यक्ष डॉ. गोबिंद चंद्र आचार्य ने सभा को उद्बोधित करते हुए कार्यालय के दैनिक कार्यों में हिंदी भाषा के उपयोग की संभावनाओं, महत्व एवं उपयोगिता के बारे में बताया। डॉ. दीपा सामंत, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं नोडल अधिकारी राजभाषा कार्यान्वयन समिति, के.बा.प.के., भुबनेश्वर ने केंद्र में ‘हिंदी सप्ताह’ के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों तथा प्रतियोगिताओँ के बारे में बताया। ‘हिंदी सप्ताह’ के दौरान कार्यालय के कर्मचारियों हेतु, कई प्रतियोगिताएं, उदाहरणार्थ- हिंदी श्रुति लेखन, हिंदी अनुवाद, हिंदी भाषण, अंताक्ष्यारी इत्यादि कराई गयीं। दिनांक 14 सितंबर, 2023 को ‘हिंदी सप्ताह’ के समापन का आयोजन किया गया, जिसमें ओडिशा विस्तार शिक्षा निदेशालय, ओडिशा कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भुबनेश्वर के अधिष्ठाता डॉ. प्रसनजीत मिश्रा ने मुख्य अतिथि तथा भा.कृ.अनु.प.-भारतीय जल प्रबंधन संस्थान, भुबनेश्वर के प्रधान वैज्ञानिक डॉ प्रमोद कुमार पण्डा ने मुख्या वक्ता के रूप में कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं तथा प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किये। श्री विश्वनाथ पाइकराय, श्रीमती रीना पट्टनायक तथा श्रीमती स्वर्णमकर ने क्रमशः, श्रुति लेखन, हिंदी अनुवाद तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ‘हिंदी सप्ताह’ का संचालन एवं समन्वयन डॉ. दीपा सामंत के द्वारा किया गया तथा इस कार्य में उनकी सहायता श्री मनोज कुमार पटनायक तथा सुचित्रा बेहेरा ने की।