Sample Heading

Sample Heading

भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. आउटरीच कैम्पस के छात्रों के लिए उपाधि प्रदान की गई।

Primary tabs

58वाँ भा.कृ.अनु.प.-भा.कृ.अनु.सं. के दीक्षांत समारोह के दौरान भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. आउटरीच कैम्पस के छात्रों के लिए उपाधि प्रदान की गई।

भा.कृ.अनु.प.- भा.कृ.अनु.सं. का दीक्षांत समारोह 10 फरवरी 2020 को प्रारंभ हुआ। भारत के उप राष्ट्रपति, श्री वेंकय्या नायडू 14 फरवरी 2020 को आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर भा.कृ.अनु.सं. का स्नातकोत्तर आउटरीच कार्यक्रम, भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं., बेंगलूरु, कर्नाटक के ग्यारह शोध छात्रों को पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त हुई। इनमें फल फसल विभाग से श्री जगदीश पी.एम., श्री सुभाष चंद्र, श्री डोनाल्ड संगमा (अनुपस्थिति में), सुश्री शैली कुमारी एवं सुश्री सजना; पुष्प विज्ञान विभाग से सुश्री हेमलता और सुश्री रायमनी हेम्ब्रम तथा सब्जी फसल विभाग से श्री आशीष कौशल, श्री देवेन वर्म, श्री राजीव कुमार एवं श्री पी. पाण्ड्यराज शामिल थे। यह भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. के लिए अत्यंत गर्व का विषय है कि दीक्षांत समारोह के दौरान हमारा एक पीएच.डी. शोध छात्र श्री आशीष कौशल, सब्जी फसल विभाग को सर्वश्रेष्ठ शोध का प्रतिष्ठित भा.कृ.अनु.सं. स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ। हम पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त सभी छात्रों को बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।