भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. द्वारा तमिल नाडु के कोयम्बत्तूर जिले के 10 खण्डों के आत्मा लाभार्थियों के लिए उच्च मूल्यवाले फलों व सब्जियों पर वेबिनार द्वारा विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. द्वारा तमिल नाडु के कोयम्बत्तूर जिले के 10 खण्डों के आत्मा लाभार्थियों के लिए उच्च मूल्यवाले फलों व सब्जियों पर वेबिनार द्वारा एक एकदिवसीय (13.08.2020) विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तमिल नाडु के कोयम्बत्तूर जिले के आत्मा लाभार्थियों में भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. की प्रौद्योगिकियों, विशेषकर उच्च मूल्यवाले फलों व सब्जियों से संबंधित प्रौद्योगिकी के बारे में जागरूकता लाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती निर्मला, सहायक निदेशक (कृषि), एस.एस. कुलम, कोयम्बत्तूर, तमिल नाडु सरकार के स्वागत भाषण से हुआ। उन्होंने इस प्रशिक्षण के उद्देश्यों पर ज़ोर दिया और उन्होंने लाभार्थियों को बताया कि भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. की प्रौद्योगिकियाँ किसानों की आय बढ़ाने में बहुत ही उपयोगी होंगी। डॉ. आर. सेंदिल कुमार, प्रधान वैज्ञानिक ने भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. की किसानोपयोगी प्रौद्योगिकियों और उच्च मूल्य वाले फलों पर व्याख्यान दिया और डॉ. वी. शंकर, प्रधान वैज्ञानिक ने उच्च मूल्यवाली सब्जी फसलों और भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. द्वारा विकसित उन्नत प्रौद्योगिकियों पर व्याख्यान दिया। व्याख्यानों के अंत में परिचर्चा सत्र था, जिसमें किसानों की शंकाओं का समाधान किया गया। अंत में, वैज्ञानिकों ने विभाग के अधिकारियों और किसानों से भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. द्वारा विमोचित फलों व सब्जियों की किस्मों व संकरों पर प्रदर्शन चलाने आग्रह किया तथा बीज एवं रोपण-सामग्रियाँ खरिदने के लिए आईआईएचआर सीड पोर्टल के इस्तेमाल करने का आग्रह भी किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम समन्वयन डॉ. आर. सेंदिलकुमार, प्रधान वैज्ञानिक, डॉ. वी. शंकर, प्रधान वैज्ञानिक, समाज विज्ञान एवं प्रशिक्षण विभाग, भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं., बेंगलूरु ने किया।