भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं., बेंगलूरु में 15.08.2020 को 74वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं., बेंगलूरु में कोविड-19 प्रोटोकोल, जैसे मास्क पहनना, स्वच्छता बनाए रखना और शारीरिक दूरी अपनाना, का पालन करते हुए 15.08.2020 को 74वाँ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ निदेशक डॉ. एम.आर. दिनेश द्वारा झण्डारोहण से किया गया, जिसके बाद सामूहिक रूप से राष्ट्र गान का आलाप हुआ। स्वतंत्रता दिवस के भाषण में निदेशक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयाँ दीं और प्रधान मंत्री के आत्मनिर्भर भारत एवं मेक इन इंडिया के संकल्पों पर ज़ोर दिया। उन्होंने कहा की आत्मनिर्भरता के माध्यम से ही हम स्वतंत्रता का नया मतलब प्राप्त कर सकेंगे, जहाँ हम आत्मनिर्भर होंगे। उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. ने अपनी किस्मों, प्रौद्योगिकियों, आवर्ती निधि योजनाओं, बीज एवं रोपण सामग्रियों के उत्पादन और अन्य सेवाओं के माध्यम से आत्मनिर्भरता हासिल की है। संस्थान द्वारा प्राप्त आत्मनिर्भरता की वजह से ही कोविड-19 के कारण उभरी वित्तीय समस्याओं के होते हुए भी धन प्राप्त करना और खुद को सुस्थिर रखना संभव हुआ है। उन्होंने कहा की भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. द्वारा किए गए अनुसंधान-योगदानों से किसान भी आत्मनिर्भर हुए हैं। उन्होंने एक सशक्त राष्ट्र के निर्माण के लिए सभी कर्मचारियों से निस्वार्थ भावना, ईमानदारी और निष्ठा से कार्य करने का आग्रह किया। इस अवसर पर डॉ. टी.एस. अघोरा एवं डॉ. शंकर हेब्बार, प्रधान वैज्ञानिक, सब्जी फसल विभाग और डॉ. वी.के. जयराघवेंद्र राव, प्रधान वैज्ञानिक, समाज विज्ञान एवं प्रशिक्षण विभाग ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदानों की याद की और सभी कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ दीं। इसके बाद डॉ. वी.के. जयराघवेंद्र राव द्वारा देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी, जिससे सभी कर्मचारियों के दिल में देशभक्ति की लहर उमड़ आई। डॉ. शंकर हेब्बार, नोडल अधिकारी, प्रक्षेत्र प्रबंधन समिति ने आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मचारियों को नाश्ता प्रदान किया गया।