सफ़ाई अभियान तथा जैविक रूप से अपघटित होने वाले और अपघटित न होने वाले अपशिष्टों को इकट्ठा करना और इन्हें अलग-अलग करने के लिए श्रमदान
सस्योत्तर प्रौद्योगिकी विभाग के सामने सफ़ाई अभियान चलाया गया। सस्योत्तर प्रौद्योगिकी विभाग के वैज्ञानिक, कर्मचारीगण और छात्र तथा कर्नाटक के उडुप्पि जिले के किसान इस कार्यक्रम में शामिल थे। उन्होंने विभाग के आसपास से प्लास्टिक और अन्य अपशिष्टों को इकट्ठा किया तथा जैविक रूप से अपघटित होने वाले और अपघटित न होने वाले अपशिष्टों के रूप में अलग-अलग किया। जैविक रूप से अपघटित होने वाले अपशिष्टों को कम्पोस्टिंग इकाई में भिजवाया गया तथा अपघटित न होने वाले अपशिष्टों को पुन:चक्रण के लिए भेजा जाएगा। नोडल अधिकारी, स्वच्छ भारत अभियान ने उपस्थित लोगों को दैनिक जीवन में सफ़ाई तथा एक ही बार उपयोग में आने वाले प्लास्टिक को दूर करने के महत्व के बारे में बताया।