Sample Heading

Sample Heading

भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं., बेंगलूरु में 30.12.2019 को आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा गतिविधियाँ

Primary tabs

पादप रोग विज्ञान विभाग के कर्मचारियों और छात्रों एवं अन्य लोगों ने विभाग के आसपास की सफ़ाई अभियान में शामिल हुए। उन्होंने विभाग आसपास से और 6वें ब्लॉक से जैविक रूप से अपघटित न होने वाले अपशिष्टों को इकट्ठा किया। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ने कर्मचारियों और उपस्थित लोगों को स्वच्छता पखवाड़ा गतिविधियों की जानकारी दी तथा जैविक रूप से अपघटित होने वाले तथा अपघटित न होने वाले अपशिष्टों के सुरक्षित निपटान पर ज़ोर दिया। इसके अतिरिक्त प्रयोगशाला में काम कर रहे कर्मचारियों को जैव-सुरक्षा मार्गनिर्देशों के अनुसार हानिकारक सामग्रियों के सुरक्षित साज-सँभाल तथा निपटान के बारे में जागरूक किया गया।