![](https://iihr.res.in/sites/default/files/latest_news/rpablicday1.jpg)
भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, बेंगलूरु में 71वाँ गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के कर्मचारियों और छात्रों ने बड़ी उत्सुकता के साथ भाग लिया था। इस अवसर पर डॉ. एम.आर. दिनेश, निदेशक ने झण्डा फ़हराया और इसका सम्मान किया। इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों को अच्छे शासन के लिए भारत के संविधान के तत्वों और मूल्यों को अपनाने की याद दिलाई। उन्होंने सभी कर्मचारियों को संस्थान के विकास में दिए गए योगदान के लिए धन्यवाद दिया।
![](https://iihr.res.in/sites/default/files/rpablicday2.jpg)
![](https://iihr.res.in/sites/default/files/rpablicday3.jpg)