भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान में 23.12.2019 को बहुत ही उत्सुकता से किसान दिवस 2019 आयोजित किया गया। इस अवसर पर ‘मेरा गाँव मेरा गौरव’ योजना के तहत अपनाए गए गावों और तुमकूरु जिले से 100 से भी अधिक किसानों ने भाग लिया। भा.बा.अनु.सं. की प्रबंधन समिति के दो कृषक-प्रतिनिधि, श्री शिवप्रसाद, तुमकूरु और डॉ. प्रभाकर, बेंगलूरु इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर संस्थान की प्रौद्योगिकियों को अपनाते हुए और इनका प्रचार-प्रसार करते हुए देश में वैज्ञानिक बागवानी में योगदान देने के लिए तीन किसानों का सम्मान किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. एम.आर. दिनेश ने किसानों से आग्रह किया कि अपनी आय और आजीविका सुधारने के लिए, जो पूर्व प्रधानमंत्री एवं कृषक नेता स्वर्गीय श्री चौधरी चरण सिंह का सपना था, संस्थान की प्रौद्योगिकियों को अपनाएँ। स्वच्छ भारत अभियान के नोडल अधिकारी डॉ. पी. नंदीशा किसान दिवस के आयोजन के महत्व पर बोले। डॉ. आर. वेंकटकुमार, अध्यक्ष, समाज विज्ञान एवं प्रशिक्षण विभाग ने आभार माना। पूरे कृषक समुदाय के सम्मान के लिए कार्यक्रम के अंत में “राइता गीते” (किसान गीत) सुनाया गया।