भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान ने वी.सी. फार्म, मण्ड्या में आयोजित कृषि मेला-2019 में भाग लिया।
भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान ने दिनांक 6-7, दिसंबर 2019 को वी.सी. फार्म, मण्ड्या में आयोजित कृषि मेला-2019 में भाग लिया। यह मेला शोधकर्ताओं, किसानों और उद्यमियों के बीच परिचर्चा हेतु कृषि, बागवानी, पशु-पालन और किसानों की तकनीकियों के प्रदर्शन के लिए आयोजित मेला था।
भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान ने इस मेले में भाग लेकर संस्थान की उन्नत तकनीकियों का प्रदर्शन किया। किसानों व आगंतुकों के लाभ के लिए संस्थान के फलों, सब्जियों, शोभाकारी फसलों की तकनीकियों, सस्योत्तर तकनीकियों और कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र द्वारा प्रचार-प्रसार की जाने वाली तकनीकियों का प्रदर्शन पोस्टरों, सजीव नमूनों और साहित्यों के माध्यम से किया गया। संस्थान के स्टाल में कर्नाटक के मण्ड्या और अन्य जिलों से 1,00,000 से ज्यादा आगंतुक आए, जिनमें किसान, उद्यमी, छात्र, शिक्षक, विश्वविद्यालय, कृषि एवं बागवानी विभाग के अधिकारी और वैज्ञानिक शामिल थे। इस कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. टी.एम. रेड्डी और डॉ. एम. सेंदिल कुमार ने किया और श्री वी. शशि कुमार ने इनकी मदद की।