Sample Heading

Sample Heading

माननीय कृषि मंत्री, बिहार सरकार द्वारा भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं., बेंगलूरु का दौरा

Primary tabs

बिहार सरकार के माननीय कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार जी और कृषि अनुसंधान अधिकारी एवं मंत्री का जन संपर्क अधिकारी श्री रमेश कुमार ने 01.01.2020 को भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं., बेंगलूरु का दौरा किया। निदेशक डॉ. एम.आर. दिनेश ने मंत्री का स्वागत किया और संस्थान के अनुसंधान तथा विकास संबंधी विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी। मंत्री ने पत्ती मोड़क विषाणु के प्रतिरोधी मिर्च के संकरों, अमरूद (अर्का पूर्णा ), ड्रैगन फल, के खेतों, पुष्पों व सब्जियों के प्रदर्शन प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने कृषि प्रौद्योगिकी सूचना केंद्र/खाद्य सुरक्षा परामर्श प्रयोगशाला/ खुम्ब प्रयोगशाला/ सब्जी व फल बेचने का वैन आदि का अवलोकन किय। बाद में उन्होंने वैज्ञानिकों को संबोधित किया और संस्थान द्वारा किए जा रहे अनुसंधान व विकास गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कृषक समुदाय के लिए उच्च पैदावार वाली किस्मों व प्रौद्योगिकियों के विकास में दिए गए अथक प्रयासों के लिए निदेशक एवं वैज्ञानिकों को बधाई दी। उन्होंने जैविक खेती पर ज़ोर दिया और मात्स्यिकी, डेरी, शूकर पालन, पुष्प कृषि, केंचुआ खाद, जैविक कीटनाशक सहित समेकित कृषि प्रणाली का विशेष उल्लेख किया। माननीय मत्री ने यह भी उल्लेख किया किया कि यह संस्थान राज्य कृषि विभाग के अधिकारियों और किसानों को प्रशिक्षण दिलाने का एक मुख्य केंद्र है। उन्होंने आग्रह किया कि बिहार के बागवानी अधिकारियों और किसानों को भा.कृ.अनु.प.-भा.बा.अनु.सं. में प्रशिक्षण दिलाया जाए। कार्यक्रम का समापन डॉ. अनिल कुमार नायर के धन्यावाद ज्ञापन के साथ हुआ।