Sample Heading

Sample Heading

GRAPES - Shweta Seedless

Primary tabs

  • यह अनाब-ए-शाही और थॉमसन सीडलेस के संकरण से विकसित संकर किस्म है।
  • इसके पादपों में मध्‍यम ओज होता है।
  • 3 मी. x 3 मी. की दूरी पर छँटाई की ऑन बोवर प्रणाली पर इसकी-उपज क्षमता 31 टन प्रति हे. और 28 कि.ग्रा./बेल है।
  • छँटाई से फसल कटाई तक इसमें 153-155 दिन लगते हैं।
  • इसमें भारी गुच्‍छों में फलन होता है, जिसका औसतन वजन 260 ग्रा. होता है। इसके फल हरे-पीले रंग के, एक समान अंडाकार एवं बीज-रहित होते हैं तथा बेरी का औसतन वजन 4.08 ग्रा. होता है। इसमें टीएसएस 18 से 19° ब्रिक्स के बीच तथा अम्‍लीयता 0.5 से 0.6 प्रतिशत के बीच होती है। यह ताज़े उपयोग के लिए अच्छा है और इसकी निर्यात-गुणवत्ता भी अच्छी है। बेरी को पतला और बड़ा बनाने के लिए यह गिब्‍बरलिक अम्‍ल के उपचार के प्रति अनुक्रियाशील है। इसका विमोचन वर्ष 1994 में किया गया।