केंद्रीय बागवानी परिक्षण केंद्र, , भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान, भुवनेश्वर ने 13 सितंबर से 20 सितंबर 2024 तक हिंदी सप्ताह मनाया। हिंदी सप्ताह का उद्घाटन 13 सितंबर 2024 को सहायक महानिदेशक, बागवानी- भा.कृ.अनु.प, डॉ. सुधाकर पांडे द्वारा किया गया। उन्होंने आईसीएआर प्रणाली में हिंदी उत्सव के आयोजन के महत्व के बारे में उनका विचार प्रदान किया। । सप्ताह भर के कार्यक्रम के दौरान, कर्मचारियों और छात्रों के लिए आशु भाषण, हिंदी अनुवाद, निबंध प्रतियोगिता, अंताक्षरी प्रतियोगिता जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रेणियों के कर्मचारियों ने भरपुर भाग लिया। समापन कार्यक्रम में, अधक्ष्य एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ. गोबिन्द चन्द्र आचार्य ने मुख्य अतिथि का परिचय कराया साथ ही मुख्य अतिथि और सभा में उपस्थित सदस्यों का स्वागत किया । समापन कार्यक्रम में, मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मीकांत नायक,, वरिष्ठ शाखा अधिकारी, भारतीय जीवन बीमा निगम भुवनेश्वर शाखा, ने केंद्रीय बागवानी परिक्षण केंद्र के प्रमुख के साथ विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने हमारी रोजमर्रा की गतिविधियों में हिंदी के महत्व का सारांश दिया। उन्होंने ये भी बताया हे की हिंदी भाषा भारतीय परंपरा को पूरे विश्व में फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सरकारी कामकाज में हिंदी भाषा का प्रयोग करने के लिए तीन कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। श्रीमती अन्नपूर्णा बेहरा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी ने कार्यक्रम का संचालन किया और हिंदी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी हिंदी सप्ताह का समन्वयन प्रमुख डॉ जी सी आचार्य के मार्गदर्शन में श्रीमती अन्नपूर्णा बेहरा, श्री मनोज कुमार पटनायक, सैयद अमीन अंसारी और श्रीमती सुवासिनी प्रधान द्वारा किया गया। विभिन्न सत्रों में वैज्ञानिकों, प्रशासनिक एवं लेखा कर्मचारी और तकनीकी कर्मचारियों ने निर्णायक की भूमिका निभाई।