संस्थान को राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में पुरस्कार
Award for IIHR, Bangalore in field of Official Language Implementation
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बैंगलूर की ओर से भा.कृ.अनु.प.-भारतीय बागवानी अनुसंधान संस्थान को राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में वर्ष 2015-16 के लिए राजभाषा पुरस्कार प्राप्त हुआ है । यह पुरस्कार दिनांक 22.07.2016 को आयोजित भव्य समारोह में श्री जितेंद्र जे. जाटव, निदेशक, राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशालाएं, बैंगलूरु एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (का.), बैंगलूर के करकमलों से प्राप्त हुआ । इसके साथ में संस्थान के श्री जगदीशन ए.के., सहायक निदेशक (राजभाषा) को राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ।
IIHR received Rajbhasha Award in the field of Official Language Implementation for the year 2015-16, from Town Official Language Implementation Committee, Bangalore on 22.07.2016 in a function organized at National Aerospace Laboratories, Bangalore. Shri Jitendra J. Jatav, Director, NAL, Bangalore and Chairman, TOLIC (O), Bangalore gave away the award. Along with Shri Jagadeesan A.K., Assistant Director (OL), ICAR-IIHR received certificate of appreciation for the excellent work in the field of Official Language Implementation.
डॉ. सी.के. नारयाण, प्रधान वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष, पी. एम. ई. प्रकोष्ठ
श्री जितेंद्र जे. जाटव, निदेशक, राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशालाएं से पुरस्कार ग्रहण करते हुए
Dr. C.K. Narayana, Principal Scientist and Incharge, PME Cell receiving the award from
Shri Jitendra J. Jatav, Director, NAL
श्री जगदीशन, सहायक निदेशक (राजभाषा), श्री जितेंद्र जे. जाटव, निदेशक, राष्ट्रीय वांतरिक्ष प्रयोगशालाएं से प्रशस्ति पत्र ग्रहण करते हुए
Sh. Jagadeesan, Assistant Director (OL), receiving the certificate of appreciation from
Shri Jitendra J. Jatav Director, NAL